वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से बच्चों ने किया भाव विभोर
जौनपुर । बुधवार को प्राथमिक विद्यालय नाहरपुर में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुंवर दरोगा सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सुनील सिंह एआरपी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं प्रधानाध्यापक राजकुमार यादव के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ , अतिथियों का स्वागत बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया । तत्पश्चात बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई इसमें कक्षा 4 व 5 के बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि के द्वारा उद्बोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को भोजन के साथ-साथ मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन त्रिपुरेश कुमार और सहयोग रेहाना बेगम एवं रीता देवी ने किया। आभार ज्ञापन रेखा यादव के द्वारा किया गया।

