निर्विरोध प्रतिनिधि चुने गये प्रदीप सिंह
जौनपुर। रविवार को पुरे प्रदेश मे सहकारी संस्थाओ के संपन्न हुए चुनाव मे कुंवर प्रदीप सिंह (अध्यक्ष-सहकार भारती जौनपुर) को उपभोक्ता सहकारी समिति लि0 उपक्षेत्र (अ) के चुनाव मे कुंवर प्रदीप सिंह रिंकू को निर्विरोध प्रतिनिधि, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लखनऊ निर्वाचित हुए। उनके निर्वाचन से सहकार भारती के सदस्यों द्वारा एवं सहकारी बंधुओं, व्यापारियों, शुभचिंतको ने खुशी जाहिर की । इस मौके पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, प्रीति गुप्ता, अर्चना सिंह, रजनी सिंह, रजनी साहू, अजय गुप्ता , देवेश श्रीवास्तव, सर्वेश जायसवाल, शशांक सिंह रानू, अवनीन्द्र तिवारी, रवि गुप्ता सरदार मनमोहन सिंह, मोतीलाल यादव, मनीष देव, अतुल सिंह, अरुण शुक्ला , वरिष्ठ पत्रकार विश्व प्रकाश श्रीवास्तव , विद्याधर राय विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

