जौनपुर । सामाजिक सांस्कृतिक और धार्मिक संस्था अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निशुल्क सौंदर्य प्रशिक्षण कार्यशाला मड़ियाहूं में आयोजित करने के लिए ट्रस्ट परिवार के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें आगामी 21 सितंबर से होने वाले कार्यशाला के विषय में चर्चा की गई! बैठक में अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने कहा कि ट्रस्ट परिवार द्वारा इस तरह के कई बार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा चुका है। इसी क्रम में अगला कार्यशाला मड़ियाहूं में होने जा रहा है! बैठक में मुख्य रूप से शामिल सचिव मीरा अग्रहरी, अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट गुलाबी समिति अध्यक्ष बिट्टू किन्नर उपस्थित रहे!

