पर्यावरण संरक्षण हम-सब की जिम्मेदारी - डा. रागिनी गुप्ता
स्वच्छ व हरित महाकुम्भ के लिए पर्यावरण संयोजक काशी प्रांत को सौंपा थैला व थाली
जौनपुर। महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने हेतु पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से हर घर एक थैला और थाली अभियान चलाया जा रहा है। इसमें काशी प्रांत ने भी अपनी सहभागिता दी । काशी प्रांत की नारी शक्ति कार्य विभाग प्रमुख डॉ रागिनी गुप्ता, प्रांत टोली सदस्य डॉ ज्योति और निवेदिता ने भी सैकड़ो की संख्या में थाली और थैला काशी प्रांत पर्यावरण संयोजक कृष्ण मोहन को सौंपा ।
डा.रागिनी गुप्ता ने बताया कि ,इसका उद्देश्य है कि जब इतने बड़े आयोजन में जहां करोड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं और वहां प्रयास करके कचरा कम कर सकते हैं तो हम अपने घरों से क्यों नहीं कम कर सकते हैं।
घर- घर संपर्क करके ज्यादा से ज्यादा घरों में नारियों को जागरुक कर रहे हैं कि ,किस प्रकार वे जल, जंगल(पेड़-पौधें),जमीन,जीव और जन का संरक्षण कर अपने घर को हरित घर बनाकर कचरा कम कर सकती हैं। आने वाली पीढ़ियों को कैसे स्वस्थ और स्वच्छ रखने में मदद कर सकते हैं।
हमारी सनातन परंपरा का महापर्व महाकुंभ को भी हरितकुंभ बनाने हेतु हर घर एक थैला और थाली अभियान चलाया जा रहा है इसमें काशी प्रांत की बहनों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। सखी वेलफेयर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन , बुआ , सिद्धि , प्रज्ञा , बबिता , अन्नु रूबी , विमला सेठ, सुधा कपूर, शालिनी,आशाजी ,काजल आदि ने अपने घर को हरित घर बनाने के साथ ही *हर घर एक थैला और थाली अभियान* के अंतर्गत थैला और थाली देकर सहयोग प्रदान किया।

