एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण हेतु दिखाई हरी झंडी
जौनपुर । बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण करने हेतु जनपद से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉ0 गोरखनाथ पटेल एवं वित्त एवं लेखा अधिकारी जौनपुर राजीव कुमार पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण आज सुबह 9:00 बजे लोहिया पार्क पॉलिटेक्निक चौराहा जौनपुर से सारनाथ वाराणसी के लिए सुनिश्चित किया गया है। इस भ्रमण से बच्चों में ऐतिहासिक विरासत एवं भौगोलिक ज्ञान का संवर्धन होगा तथा बच्चों की जिज्ञासा में अभिवृद्धि होगी।
जिला समन्वयक सामुदायिक सत्येंद्र गुप्ता, जिला समन्वयक निर्माण, रजा हसन, लवकुश सिंह, प्रभात सिंह द्वारा उपस्थित विभागीय अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया एवं छात्र-छात्राओं तथा उनके शिक्षकों को सुरक्षित वापसी के लिए शुभकामनाएं दिया गया।