तिलकधारी पी.जी. कॉलेज में मनोविज्ञान पी.जी. कोर्स स्ववित्तपोषित होने का डॉ मनोज ने किया दावा

0


 तिलकधारी पी.जी. कॉलेज में मनोविज्ञान पी.जी. कोर्स स्ववित्तपोषित होने का डॉ मनोज ने किया दावा


            
जौनपुर। महामहिम राज्यपाल  के समक्ष  डॉ. मनोज कुमार सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा 68 के अंतर्गत वाद संख्या 35/2024 मनोज कुमार सिंह बनाम कुलपति दर्ज  कराया गया है,जो विश्वविद्यालय द्वारा तिलकधारी महाविद्यालय, जौनपुर के मनोविज्ञान विभाग के शिक्षक को मनोविज्ञान विषय के अध्ययन परिषद के संयोजक के पद पर नियमविरुद्ध/ अवैध नियुक्ति के संबंध में है।तिलकधारी महाविद्यालय का परास्नातक मनोविज्ञान विभाग स्ववित्तपोषित है,अतः उस विभाग के शिक्षक की नियुक्ति संयोजक के पद पर नहीं किया जा सकता।परास्नातक मनोविज्ञान विभाग, पी.जी. कॉलेज,गाज़ीपुर  विश्वविद्यालय का एकमात्र अनुदानित परास्नातक विभाग  है और सिर्फ इसी विभाग के शिक्षक परास्नातक की वरिष्ठता और संयोजक पद हेतु नियमसंगत/विधिसम्मत योग्यता धारण करते हैं।
इसी वाद से प्रभावित होकर संबंधित विभाग के शिक्षक और उनसे जुड़े लोगों  द्वारा  नकारात्मक प्रतिक्रिया और दुष्प्रचार है,जिसकी उपेक्षा किए जाने की आवश्यकता है।

डॉ. मनोज कुमार सिंह
विभाग प्रभारी
मनोविज्ञान विभाग
एवं
महामंत्री, महाविद्यालय शिक्षक संघ
पी.जी. कॉलेज,गाज़ीपुर।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


 

आप देख रहे है - THE VOICE OF UP
Accept !