जौनपुर की बेटी डा. अंकिता राज पंजाब में हुई सम्मानित , जनपदवासियों में खुशी का माहौल

0
जौनपुर की बेटी डा. अंकिता राज पंजाब में हुई सम्मानित , जनपदवासियों में खुशी का माहौल 

जौनपुर ‌। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद के पूर्व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की पत्नी डा. अंकिता राज को *Fempreneur Rising Star 2025* के सम्मान से सम्मानित किया गया!  डा. अंकिता राज को यह सम्मान पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया द्वारा राजभवन, चंडीगढ़ में प्रदान किया गया।  

मूलरूप से जौनपुर जनपद की रहने वाली डा. अंकिता राज सीनियर आईपीएस अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा की पुत्री हैं।  बहुमुखी प्रतिभा की धनी डा. अंकिता कला, साहित्य, कविताओं  व लेखन का शौक रखती हैं। इनके सम्मानित होने से जनपद के लोगों में खुशी का माहौल है ।


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


 

आप देख रहे है - THE VOICE OF UP
Accept !