20जुलाई को आयोजित होगी योगा प्रतियोगिता - रजनी

0
20जुलाई को आयोजित होगी योगा प्रतियोगिता - रजनी 
जौनपुर । योगासन स्पोर्ट्स एलाइंसन एसोसिएशन के तत्वाधान में  योगा फेडरेशन जौनपुर द्वारा 20 जुलाई को जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता आयोजित किया गया है।इस संबंध में पत्रकारों से वार्ता करते हुए ऋषि योगा संस्थान की निदेशक व मीरा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं योगासन स्पोर्ट्स एलाइंसन एसोसिएशन की अध्यक्ष रजनी साहू ने बताया कि इस वर्ष इस प्रतियोगिता में लगभग 70 स्कूलों के लगभग 300 योगा के बच्चे भाग लेगे।ये प्रतियोगिता नगर के मोहम्मद हसन डिग्री कालेज में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  गिरीश चंद्र यादव होंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में  समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोरमा मौर्या रहेंगी!
इस प्रतियोगिता में आठ वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं।इस प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों का अलग अलग ग्रुप में भाग लेगे! सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर संस्था की महासचिव डॉली गुप्ता, सचिव मधु गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक इंदिरा जायसवाल, कोषाध्यक्ष रचित साहू, कुंवर प्रदीप सिंह “रिंकू” अध्यक्ष सहकार भारती, जौनपुर आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


 

आप देख रहे है - THE VOICE OF UP
Accept !