शिक्षित युवा ही देश निर्माण की आधारशिला - कृपाशंकर सिंह

0
शिक्षित युवा ही देश निर्माण की आधारशिला - कृपाशंकर सिंह 
जौनपुर । मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री मंत्री कृपाशंकर सिंह का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया।
अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित न रहे, बल्कि वह राष्ट्र निर्माण की भावना से जुड़ी होनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आत्मानुशासन, सेवा और सद्भावना के साथ देश को सशक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने स्वागत भाषण में कहा कि कृपा शंकर सिंह जैसे प्रेरणादायी व्यक्तित्व का हमारे कॉलेज आना गर्व का विषय है। उनके अनुभव और जीवन संघर्ष से छात्र प्रेरणा लेकर देश सेवा के मार्ग पर अग्रसर हो सकते हैं। 

कार्यक्रम में खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को  कृपाशंकर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और नेतृत्व क्षमता का माध्यम है।

कार्यक्रम में जेएमएम चेयरमैन जितेन्द्र यादव, प्राचार्य मोहम्मद नासिर खान, कमरूद्दीन शेख, डॉ. जीवन यादव, शाहिद अलीम, मोहम्मद आज़म, अनवर अल्वी, आर. पी. सिंह, संतोष सिंह, अहमद अब्बास खान, विभिन्न विभागों के शिक्षकगण, विभागाध्यक्षगण,  छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन प्राचार्य डॉ. अब्दुल कदिर खान के आभार वक्तव्य के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने कहा, "यह दिन हमारे महाविद्यालय के इतिहास में एक प्रेरक अध्याय की तरह हमेशा याद रखा जाएगा।"

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


 

आप देख रहे है - THE VOICE OF UP
Accept !