योग को अपनाएं, नशे से दूर रहें युवा - गिरीश चन्द्र यादव
2047 तक विकसित राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम
तृतीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर, मंत्री के हाथों मिला सम्मान तो खिल उठे चेहरे
जौनपुर। नगर के मोहम्मद हसन डिग्री कालेज के सभागार में योगासन स्पोर्ट्स एलायंस एसोसिएशन के तत्वावधान में तृतीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग तीन सौ छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव द्वारा पुरस्कृत कर हौसला आफजाई की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि, ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से युवा नशे से दूर रहेगा,योग से स्वस्थ रहेगा,और शरीर के अन्दर कोई बीमारी भी नहीं होगी । जब युवा स्वस्थ रहेगा तभी देश के निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा कर सकेगा।
योगासन हम सब के जीवन में बहुत जरूरी है, योगासन की प्रक्रिया और पद्धति बहुत पुरानी है , योगासन को हमारी सरकार ने खेल से भी जोड़ने का प्रयास किया है । जिस तरह से जौनपुर की एक बेटी ने योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन किया है । इससे मैं यह कह सकता हूं कि आने वाले दिनों में योगासन के क्षेत्र में जौनपुर की अगल पहचान होगी ।
उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने 15 अगस्त 2020 को कहा था कि, नशा मुक्त युवा, विकसित भारत, और जब हम विकसित भारत 2047 तक बनाने के लिए दृढ़संकल्पित हैं तो, इसमें हमारे युवाओं की सबसे बड़ी भूमिका होगी । स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि, हमको 50 युवा संन्यासी मिल जायें तो इस देश की तस्वीर और तकदीर बदल देंगे। युवा देश की प्रतिभा हैं, कर्णधार और भविष्य हैं। इसलिए युवाओं को नशे से बचाना सरकार की प्रमुख रूप से जिम्मेदारी है। इसलिए सरकार ने पहल करते हुए तमाम धार्मिक संगठनों के साथ, आध्यात्मिक, संगठनों के साथ, और देशभर के सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की जिसमें 113 संस्था के लोगों ने भागीदारी करते हुए अपने सुझाव व मार्गदर्शन दिया है । आने वाले दिनों में उसे हम कार्यक्रम के रूप में परिणित करके नशा मुक्त भारत अभियान को तेजी से आगे बढ़ायेंगे।
जब नशा मुक्त भारत होगा तभी 2047 तक देश विकसित राष्ट्र बनेगा । इस संकल्प को साकार करने के लिए आवश्यक है कि हमारे युवा नशा मुक्त हों ।
कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू व भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह के द्वारा किया। नेता द्वय ने योग पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए लोगों को जीवन में योग को अहम हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम आयोजक रजनी साहू ने कहा कि - यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के आह्वान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है । युवा नशा मुक्त हो, योग से जुड़े, जब युवा नशे से मुक्त होगा और योग से जुड़ेगा तभी शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ होगा और देश के विकास में योगदान दे सकेगा। इस अवसर पर नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष मनोरमा मौर्या, श्रीवास्तव,डा. रामसूरत मौर्य, पीयूष गुप्ता ,ब्रम्हेश शुक्ला, अमित श्रीवास्तव, डा.कमलेश निषाद, राकेश सिंह, स्थाई लोक अदालत की सदस्य रजनी सिंह, महासचिव डाली गुप्ता, सचिव मधु गुप्ता, कार्यक्रम संयोजिका इंदिरा जायसवाल, अंकित साहू,रामजी साहू सुतली वाले, सहकार भारती अध्यक्ष प्रदीप सिंह रिंकू, वरिष्ठ पत्रकार विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, विद्याधर राय विद्यार्थी, वत्सल गुप्ता, सहित बड़ी संख्या गणमान्य लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया।