पर्यावरण संरक्षण और जल बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
पर्यावरण संरक्षण और जल बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जौनपुर। सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा सिंगरामऊ में सोमवार को दो  अहम अभियानों एक पेड़ मां के नाम और जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित के अंतर्गत विशेष जागरूकता एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजू सिंह ने बताया कि,  सरकार भी इस दिशा में लगातार प्रयासरत है इन अभियानों का उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और भावी  पीढ़ीयो के लिए एक हरा भरा जल संपन्न भविष्य सुनिश्चित करना है  जल संकट और गिरते जल स्तर के प्रति सभी को गंभीर होने की जरूरत है हम सभी का कर्तव्य बनता है  इन अभियानों में पूर्ण रूप से सहयोग करें कार्यक्रम में उपस्थित यूबीआई के शाखा प्रबंधक अभय कुमार गुप्ता  ने कहां की एक पेड़ मां के नाम मातृ प्रेम और सम्मान को भी व्यक्त करता है इस अवसर पर आम, अमरूद, नींबू, जामुन, बेल, शीशम, अर्जुन आदि सैकड़ों पौधों का रोपण के साथ-साथ उपस्थित लोगों को वितरित भी किया गया । कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प भी लिया गया कि आने वाले एक महीने तक पौधारोपण और उनकी देखभाल किया जायेगा ,साथ ही साथ वर्षा जल संचयन को बढ़ावा दिये जाने के कारगर उपाय अपनाए जाएंगे । 
इस अवसर पर संस्था की कोषाध्यक्ष शीला दुबे,  कबूतरा देवी, पट्टी देवी, शोभावती, संगीता देवी, आदि दर्जनों  महिलाएं एवं बच्चियों सहित संस्था के कार्यकर्ताओं ने  बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


 

आप देख रहे है - THE VOICE OF UP
Accept !