अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कार्यकारिणी गठित

0
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कार्यकारिणी गठित 
जौनपुर। रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की जनपद जौनपुर इकाई की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।  कार्यक्रम जिला संघचालक  डॉ. सुभाष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में काशी प्रांत अध्यक्ष  रेवती रमण तिवारी  एवं अन्य प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रांत महासचिव लेफ्टिनेंट सुधीर मिश्रा द्वारा परिषद के गढ़ गीत के साथ हुआ। मंच संचालन नारायण चौरसिया  द्वारा किया गया।

इस दौरान रेवती रमण तिवारी  ने परिषद की भूमिका, उद्देश्यों एवं पूर्व सैनिकों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह संगठन संघ का एक सक्रिय एवं समर्पित अनुषांगिक संगठन है, जो समय-समय पर सैनिकों और उनके परिवारों के हित में कार्य करता है।

प्रांतीय कोषाध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी ने पेंशन एवं अन्य प्रशासनिक विषयों पर उपयोगी जानकारी दी, वहीं प्रांत उपाध्यक्ष सुबेदार मेजर अयोध्या प्रसाद उपाध्याय ने संगठन से अधिक से अधिक जुड़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में कैप्टन अजीत पांडेय  को संरक्षक बनाया गया। उन्होंने आगामी 26 जुलाई को 'कारगिल विजय दिवस' के आयोजन की जानकारी दी और सभी पदाधिकारियों को सादर आमंत्रण दिया।

इस मौके पर निम्नलिखित सदस्यों को दायित्व सौंपा गया, जिसमें 

देवेन्द्र कुमार सिंह – जिला अध्यक्ष, बलराम सिंह – जिला महासचिव, राजबहादुर पाल, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्षगण – के. के. सिंह, लाल बहादुर यादव, के. के. दुबे, रामसूरत यादव, सचिवगण – लालचंद्र मौर्या, राकेश सिंह,  संरक्षक – कैप्टन अजीत पांडेय
इसी क्रम में काशी प्रांत अध्यक्ष रेवती रमण तिवारी  द्वारा डा. राजेश कुमार को काशी प्रांत का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। 

कैप्टन अजीत पांडेय ने  बताया कि परिषद के अंतर्गत शीघ्र ही मातृशक्ति संगठन का गठन भी किया जाएगा ताकि महिलाएं भी सक्रिय रूप से संगठन के सेवा कार्यों में सहभागी बन सकें।

डॉ. सुभाष सिंह ने  कहा कि परिषद पूर्व सैनिकों के लिए एक संगठित शक्ति, गरिमा और सेवा का प्रतीक है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से सक्रियता और सेवा भाव से कार्य करने की अपील की।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


 

आप देख रहे है - THE VOICE OF UP
Accept !