सरकारी स्कूल बचाओ अभियान के अंतर्गत आम आमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे जौनपुर
मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए नारों से गूंजा जौनपुर
जौनपुर। सरकारी स्कूल बचाओ अभियान के अंतर्गत जनपद जौनपुर के मीरगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस गलत आदेश के खिलाफ पुरे उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन करेगी।
राज्यसभा सांसद ने बताया कि स्कूल बचाओ अभियान की शुरुआत जौनपुर जिले के सिकरारा विधानसभा क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय मीरगंज से शुरू कर दी गई है और अब आम आदमी पार्टी उन सभी स्थानों पर संघर्ष करेगी जहां-जहां स्कूलों को बंद किया जा रहा है। आप सांसद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के फैसले पर भी असहमति जताई और कहा कि हाईकोर्ट के फैसले से हैरान हूं। बच्चों ने न्यायालय से पढ़ाई बचाने की गुहार लगाई थी, लेकिन स्कूलों को बंद कर दिया गया। अब हमारी आखिरी उम्मीद सुप्रीम कोर्ट है। मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए के नारे के साथ लगभग 3 किलोमीटर पैदल यात्रा प्राथमिक विद्यालय मीरगंज खास से प्राथमिक विद्यालय मीरगंज तक राज्यसभा सांसद ने स्कूली बच्चों व कार्यकर्ताओं के साथ किया।
राज्यसभा सांसद ने बताया कि स्कूल बचाओ अभियान की शुरुआत जौनपुर जिले के सिकरारा विधानसभा क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय मीरगंज से शुरू कर दी गई है और अब आम आदमी पार्टी उन सभी स्थानों पर संघर्ष करेगी जहां-जहां स्कूलों को बंद किया जा रहा है। आप सांसद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के फैसले पर भी असहमति जताई और कहा कि हाईकोर्ट के फैसले से हैरान हूं। बच्चों ने न्यायालय से पढ़ाई बचाने की गुहार लगाई थी, लेकिन स्कूलों को बंद कर दिया गया। अब हमारी आखिरी उम्मीद सुप्रीम कोर्ट है। मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए के नारे के साथ लगभग 3 किलोमीटर पैदल यात्रा प्राथमिक विद्यालय मीरगंज खास से प्राथमिक विद्यालय मीरगंज तक राज्यसभा सांसद ने स्कूली बच्चों व कार्यकर्ताओं के साथ किया।
उक्त कार्यक्रम में पार्टी की तरफ से प्रमुख रूप से शामिल हुए निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ अनुराग मिश्रा, पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव, जिला अध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी, काशी प्रांत उपाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना, पंचायत प्रकोष्ठ विनोद सिंह वत्स, जिला महासचिव विनोद प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव रेखा जायसवाल, जिला अध्यक्ष अनीता मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष वंदना मिश्रा, अमर पाल यादव, वीरेंदर यादव, चकजडू दूबे, विजय यादव, आफताब आलम, अशोक यादव, चन्द्रजीत यादव, दिनेश, ओमप्रकाश, कमलेश, लाले बिन्द, आकाश, बंटी अग्रहरी, प्रदीप मिश्रा, विद्याधर मिश्रा, साधना त्रिपाठी, मुरली मनोहर, शिवजी मिश्रा, सैयद मो. जैदी, संजय पाल, सूरज कन्नौजिया, विशाल यादव, विनय पटेल, अनीता श्रीवास्तव, ग़ालिब शेख इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।
उक्त जानकारी पार्टी के निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने दिया।