कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्पन्न हुआ पदभार एवं शपथ ग्रहण समारोह

0
कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्पन्न हुआ पदभार एवं शपथ ग्रहण समारोह

यूपी सरकार नौजवानों के भविष्य के साथ कर रही हैं खिलवाड़-अजय राय

जौनपुर- उत्तर प्रदेश में अपराध तेजी से बढ़ रहा है, बलात्कार, हत्या, डकैती, छिनैती की घटनाओं को रोक पाने से योगी सरकार फेल हो गयी है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कहा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बन गयी है, यह सरकार जनता के पाकेट पर खुलेआम डाका डाल कर उद्योगपतियों की तिजोरी भर रही है। अजय राय ने कहा कि देश का युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है, सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है जिसके कारण पढ़े-लिखे नौजवानों को शिक्षक बनने का अवसर सरकार खत्म कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश की जनता कांग्रेस और राहुल गांधी जी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है, इसलिए हर एक पदाधिकारी घर घर जाकर राहुल गांधी के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लें और फासिस्टवादी सरकार को सत्ता से बेदखल कर भारत के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का कार्य करें। कार्यक्रम में नवनियुक्त जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्षो को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शपथ दिलाते हुए सबको अपने हाथों से नियुक्ती पत्र सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने किया। शहर अध्यक्ष आरिफ खान ने सबका आभार व्यक्त किया। समारोह को विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक डा प्रमोद पाण्डेय,प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कोआर्डिनेटर  मंजू संत, सुधाकर तिवारी, राजेश कुमार राकेश, पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी चौहान, रामचन्द्र मिश्र प्रदेश सचिव पंकज सोनकर ने भी संबोधित किया। संचालन जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राकेश मिश्रा ने किया। इस मौके पर गौरव सिंह सन्नी, विनय तिवारी , अनिल दुबे आज़ाद, देवेन्द्र मिश्रा , राकेश सिंह डब्बू, तिलक धारी निषाद,विनोद तिवारी,अरुण शुक्ला, शेर बहादुर सिंह,उस्मान अली, अमित तिवारी, सन्तोष गिरी,लाल प्रकाश पाल,राजेश गौतम,ओमकार यादव,निलेश सिंह,शिव बहादुर सिंह, राजीव निषाद, मनीष दुबे,शाहनवाज मंजूर सभासद,अश्वनी मौर्य ,अब्यूजर शेख,अमित मिश्रा ,वरुण शंकर चतुर्वेदी, रिंकू ,पुष्पा शुक्ला,बबिता राकेश मिश्रा, प्रियंका सिंह, निशु मौर्य ,रितु चतुर्वेदी ,मनभावती दुबे,मोहम्मद ताहिर ,एडवोकेट अजीमुद्दीन शेख ,एडवोकेट अभिनव सिंह सनी ,एडवोकेट अजय सोनकर,शशांक राय, एडवोकेट राजकुमार निषाद,बिलाल नदीम ,शब्बू भाई ,आमिर कुरैशी आदि

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


 

आप देख रहे है - THE VOICE OF UP
Accept !