वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने दिखाई दरियादिली
501 टीबी मरीजों को दिया पोषण पोटली
जौनपुर । रविवार को टीबी मुक्त भारत अभियान अन्तर्गत राजकीय लीलावती महिला चिकित्सालय परिसर में श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह के द्वारा गोद लिए गये 501 टीबी मरीजों के बीच पोषण पोटली किट का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र सिंह ने कहा कि, ज्ञानप्रकाश सिंह ने जिस तरह जाति,धर्म, सम्प्रदाय, अमीर ,गरीब,ऊंच नीच के भेदभाव से उपर उठकर मानवता की सेवा करते हुए 501 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली किट का वितरण किया है निश्चित तौर पर सराहनीय और अनुकरणीय है । मदद की उम्मीद लगायें जो भी श्री सिंह के दरवाजे पर पहुंचा कभी निराश होकर नहीं लौटा । ज्ञान प्रकाश सिंह सहजता, सरलता, सादगी का हर व्यक्ति कायल है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि, देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का सपना है कि, हमारा देश टीबी जैसे रोग से मुक्त हो इस क्रम में सरकार द्वारा तमाम योजनाऐं संचालित की जा रही हैं , लेकिन यह सपना तभी साकार हो सकता है जब टीबी मरीज समय पर दवा व स्वस्थ पौष्टिक आहार संयमित रुप से लेगा । श्री सिंह सभी उपस्थित लोगों से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि,मुझे खुशी है कि जिस लीलावती महिला अस्पताल का 6 जनवरी 2022 को मुझे जीर्णोद्धार कराने का अवसर मिला वह अस्पताल आंख का सर्वाधिक आप्रेशन करने के मामले में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रहा । निश्चित तौर पर जनपद और जनपदवासियों के लिए गर्व का विषय है ।
ज्ञानप्रकाश सिंह ने आश्वस्त किया कि, अगली बार उनके द्वारा एक हजार से अधिक टीबी मरीजों को पोषण पोटली किट का वितरण किया जायेगा और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टीबी मुक्त भारत का सपना पूरा नहीं हो जाता। श्री सिंह प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि, मेरा दायित्व है कि देश के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए कम से कम एक जिले, अपने गृह जिले (जौनपुर ) को टीबी मुक्त करने में अपना अंशदान कर सकूं तो खुद को भाग्यशाली समझूंगा । टीबी एवं नशा मुक्त जौनपुर के सपने को साकार करने के सदैव तन,मन,धन से समर्पित रहूंगा ।
सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह व डीटीओ विशाल यादव के द्वारा टीबी मरीजों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व क्रियान्वयन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव,डा. डी एस सिंह, रामा सिंह, शिवा सिंह, मयंक श्रीवास्तव, बबलू दूबे, पत्रकार विद्याधर राय 'विद्यार्थी ' सहित बड़ी संख्या में टीबी मरीज व गणमान्य लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सुशील अग्रहरी एव आभार जिला क्षय रोग अधिकारी विशाल यादव ने ज्ञापित किया ।

