सीओ प्रतिमा वर्मा ने थाना पवारा का किया त्रैमासिक निरीक्षण
जौनपुर ( मुंगराबादशाहपुर) क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा द्वारा थाना पवारा का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, कार्यालय, मैस सहित विभिन्न अभिलेखों का विस्तृत व बिंदुवार निरीक्षण किया।
क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा ने साफ–सफाई, अभिलेखों के उचित संधारण, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, मालखाना व शस्त्रागार की सुरक्षा व्यवस्था तथा हवालात प्रबंधन को और बेहतर बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने थाना परिसर में आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं तथा समग्र सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश भी प्रदान किए।पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले ऐसे निरीक्षणों का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखना तथा जनसाधारण को बेहतर व सुरक्षित सेवाएँ उपलब्ध कराना है। इस दौरान थानाध्यक्ष पवारा दिव्य प्रकाश सिंह समेत अन्य थाना स्टाफ मौजूद रहे।

