जौनपुर । जेसीआई चेतना द्वारा होली मिलन समारोह "उमंग उत्सव" का आयोजन
नगर के एक लान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ व गणेश वंदना से हुआ। स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना के समवेत गान के बाद देर रात तक एक से बढ़कर एक रंगा रंगकार्यक्रम हुए। संस्था के सदस्यों और उनके बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति अतिथियों द्वारा बेहद सराही गई। अध्यक्ष ज्योत श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया ।
जेसीआई चेतना और लेडी लाम तृतीय द्वारा आयोजित इस गीत,संगीत, हंसी ठहाको, अबीर गुलाल से सजी शाम में सामाजिक सरोकार निभाए गए। होली मिलन की परंपरा अनुसार कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों को अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया गया । उपस्थित लोगों द्वारा आपस में पुष्प वर्षा कर होली खेली गई।
होली पर आधारित गीत संगीत और नृत्य ने कार्यक्रम में समा बंधी तो राधा कृष्ण नृत्य नाटिका ने उनके पावन प्रेम प्रसंग को संजीव कर दिया।
कार्यक्रम को शानदार बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक सोनी जायसवाल , इंदिरा जायसवाल, रिंकी जायसवाल, ममता कश्यप, मीनू बरनवाल, चारु टंडन रही। कार्यक्रम में पूर्व प्रेसिडेंट फाउंडर मेघना रस्तोगी, नीतू गुप्ता, चारु शर्मा, कल्पना केसरवानी, मधु गुप्ता , रीता कश्यप,अभिलाष श्रीवास्तव, सोनी जायसवाल, मीरा अग्रहरि सचिव मधुलिकाअस्थाना,कोषाध्यक्ष अनीता गुप्ता, अनीता सेठ, अंजू पाठक, अनीता सिंह ,अंजू जयसवाल ,अनुराधा श्रीवास्तव ,चंदा बरनवाल ,ज्ञानेश्वरी, सुधा बैंकर ,सारिका सेठ, मंजू जायसवाल, मीना गुप्ता, ममता केशरवानी, मीनू बरनवाल, मनी सेठ, निधि, प्रियंका सिंह, पुष्पा राजकुमारी, रोशनी केशरवानी, संचित, संगीता सेठ ,सरिता निगम, शारदा गुप्ता, शिल्पी जायसवाल ,श्रेया अग्रवाल, सोना बैंकर, प्रियंका सिंह, अंजू सिंह, समेत संस्था के सदस्य उनके परिजन और आमंत्रित अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष राधे रमण जायसवाल, आलोक सेठ ,रत्नेश गुप्ता, राकेश जयसवाल, प्रदीप सेठ , नीरज श्रीवास्तव मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव मधुलिका अस्थाना व आभार इंद्रा जायसवाल ने ज्ञापित किया