संपूर्ण जगत के उत्थान के लिए कार्य करें स्वयंसेवक - प्रो० रामआसरे सिंह

0
संपूर्ण जगत के उत्थान के लिए कार्य करें स्वयंसेवक - प्रो० रामआसरे सिंह 

फोटो परिचय - कार्यक्रम को सम्बोधित करते पूर्व प्राचार्य डा. अखिलेश्वर शुक्ला 

जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर  महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस का शिविर  लगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से   महाविद्यालय की सातों इकाइयों के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, तिलकधारी सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य,  रसायन शास्त्री, प्रोफेसर रामआसरे सिंह  रहे। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए एनएसएस के प्रतीक चिन्ह और  ध्येय वाक्य के महत्व को बताते हुए उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आंतरिक ऊर्जा, उत्साह और उमंग से भरे हुए छात्र एवम् छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। कदम चूम लेती है,खुद आकर मंजिल। मुसाफिर अगर अपनी,हिम्मत ना हारे। यह प्रेरक लाइन बोलते हुए प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को कार्यक्रम से प्रशिक्षित होकर स्वयं का विकास करते हुए महाविद्यालय,समाज,देश और संपूर्ण जगत के उत्थान के लिए आगे बढ़ने का आवाहन किया। कार्यक्रम में वीबीएस पूर्वांचल यूनिवर्सिटी  के शिक्षक संघ के  अध्यक्ष, एसोसिएट प्रोफेसर राहुल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामायण में प्रभु श्री राम के आदर्शों और महाभारत के पांडवों के पुरुषार्थ और  प्राचार्य और स्वयं के जीवन में संघर्षों और उपलब्धियां के द्वारा स्वयंसेवकों को नैतिक आत्मबल बढ़ाते हुए समाज सेवा व देश के चहुंमुखी उत्थान एवम् उन्नयन तथा देश-विदेश में महाविद्यालय का परचम लहराने के लिए उद्वेलित और उत्प्रेरित किया।  कार्यक्रम के द्वितीय पाली  में  मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राजा श्री कृष्णदत्त पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो०अखिलेश्वर शुक्ला ने युवाओं को जागरूक करने का आवाहन किया और बताया कि हम बंदर की संतान नहीं हैं बल्कि हम ऋषिओं मुनियों की संतान हैं।वर्तमान शिक्षा व्यवस्था की कमिओं को उजागर करते हुए स्वयं सेवकों में ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभासपा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, भौतिक विज्ञानी डॉ० जे०पी० सिंह ने अनेक उत्प्रेरक उदाहरणों द्वारा स्वयंसेवको में ऊर्जा और उत्साह का संचार किया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कोर कमेटी के सदस्य  डॉ० संतोष कुमार पांडे ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर एनएसएस  के बारे में अपने अनुभव को साझा किया और स्वयंसेवकों को देश और समाज सेवा  को समर्पित होने के लिए उत्प्रेरित किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ० बाल मुकुंद सेठ ने कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों तथा अन्य विशिष्ट जनों का स्वागत किया । वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ०आशारानी ने कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सातों इकाइयों के  कार्यक्रम अधिकारी डॉ०आशा रानी,डॉ० बालमुकुंद सेठ, डॉ०प्रशांत त्रिवेदी, डॉ० विजयलक्ष्मी, डॉ० विजय लक्ष्मी सिंह, डॉ० अनुराग चौधरीऔर डॉ० राजेंद्र प्रसाद गुप्ता तथा कर्मचारी गण श्री विक्रम सिंह,  सुरेश कुमार तिवारी,  ओमप्रकाश पाल, अजय कुमार इत्यादि उपस्थित रहे ।  कार्यक्रम का संचालन डॉ० विजयलक्ष्मी और राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


 

आप देख रहे है - THE VOICE OF UP
Accept !