ठाकुरबाड़ी ने 121 टीबी उपचाराधीनों को पोषाहार बांटा

0
ठाकुरबाड़ी ने 121 टीबी उपचाराधीनों को पोषाहार बांटा 
बहुत से गांव हो रहे टीबी मुक्त, क्षेत्र को भी टीबी मुक्त बनाने के लिए चल रहा प्रयास: डॉ अभिषेक 

 जौनपुर । (सिंगरामऊ) सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ स्थित मुख्यालय पर गुरुवार को 121 टीबी उपचाराधीनों को पोषाहार वितरित किया गया। इसमें फरवरी में गोद लिए गए 53 मरीजों को पांचवीं बार तथा अप्रैल में गोद लिए गए 68 मरीजों को तीसरी बार दिया गया।
  प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ 
सिंगरामऊ पीएचसी के प्रभारी  डॉ अभिषेक वर्मा तथा संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में डॉ वर्मा ने कहा कि टीबी खत्म करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। अब बहुत से गांव टीबी मुक्त हो रहे हैं। आशा है कि हम अपने लक्ष्य को पूरा कर लेंगे। उन्होंने टीबी मरीजों को अपना कोर्स पूरा करने तथा किसी भी तरह की परेशानी होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तथा सीएचओ से संपर्क करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि टीबी कोई बहुत बड़ी बीमारी नहीं है। कोर्स पूरा होने तक यदि टीबी की दवा समय से ली जा रही है। साथ में मिलने वाले पोषाहार को भी खाया जा रहा है तो मरीज के ठीक होने की शत-प्रतिशत संभावना रहती है। उन्होंने इलाज के दौरान मिलने वाले पैसे से भी पोषण वाली खाने-पीने की चीजें खरीद कर अपना स्वास्थ्य बनाए रखने की सलाह दी। 
   संस्था प्रमुख डॉ. अंजू  सिंह ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से ही प्रधानमंत्री जी का सपना पूरा होगा। उन्होंने उपस्थित मरीजों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दीं और अतिथियों का आभार जताया। इस दौरान टीबी मरीजों का वजन किया गया और उनका फलोअप लिया गया। 
   सरस्वती वंदना और स्वागत गीत कुमारी पूर्णिमा ने गाया। संचालन सौम्या सिंह ने किया। कार्यक्रम में बदलापुर के एसटीएस तरुण कुमार, एएनएम वंदना दूबे, रागिनी जायसवाल, लालमनी मिश्रा, सत्यजीत मौर्य, सद्दाम हुसैन, शकुंतला देवी, अंतिमा सहित सभी गोद लिए टीबी मरीज उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


 

आप देख रहे है - THE VOICE OF UP
Accept !