प्रदेश सरकार द्वारा सभी राजकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क सीटी स्कैन सुविधा उपलब्ध कराने का लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय
मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के प्रयास से 23 जून 2025 को जिला चिकित्सालय में उद्घाटित हुई है सीटी स्कैन मशीन
सीटी स्कैन की जांच निशुल्क हो जाने से गरीब, कमजोर, असहाय लोगों को मिलेगी मदद
जौनपुर । जनपद के गरीब, कमजोर, असहाय मरीजों के लिए बहुत बड़ी खुश खबरी, मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के प्रयास से जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन 23 जून को उद्घाटित होने के तीन दिन के अन्दर ही प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश के सभी राजकीय चिकित्सालयों में सीटी स्कैन की जांच अब पूरी तरह से निशुल्क करने का निर्णय लिया है । प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों, असहायों व जरुरतमंदों के हित में लिए गये बड़े निर्णय में मंत्री गिरीश चन्द्र यादव की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है ।
राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि, प्रदेश कि जनता को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु उत्तर प्रदेश की सरकार कटिबद्ध है। वर्तमान में सभी सरकारी चिकित्सालयों में पैथोलॉजी परीक्षण जांच, एक्स-रे की जांच, अल्ट्रासाउंड की जांच एवं सीटी स्कैन की जांच ( एन0एच0एम0 द्वारा पोषित पी0पी0पी0 मोड) इत्यादि निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। किंतु कुछ जनपदों के जिला चिकित्सालयों में विभागीय सीटी स्कैन मशीन द्वारा जांच कराए जाने पर मरीज से रुपया 500/- यूजर चार्ज के रूप में लिये जाते है। क्योंकि जनता पी0पी0पी0 मोड पर संचालित अस्पतालों में सीटी स्कैन कराए जाने के लिए कोई यूजर चार्ज नहीं देती है ।
प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय के बाद जनपद के शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में भी अब सीटी स्कैन जांच निशुल्क होगी ।