श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कृपाशंकर सिंह ने किया पौधरोपण

0
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कृपाशंकर सिंह ने किया पौधरोपण

एक पेड़ मां के नाम सिर्फ पर्यावरणीय पहल नहीं, भावनात्मक जिम्मेदारी:ओमप्रकाश सिंह

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आम का पौधा रोपित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

जौनपुर। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर रविवार को जौनपुर विधानसभा के जौनपुर दक्षिणी वार्ड में एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए जो बलिदान दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत आज विशेष पौधरोपण हुआ आने वाली पीढ़ियों को यह कार्यक्रम हरियाली का संदेश देने के साथ देशभक्तों के बलिदान की याद दिलाएगी। पौधरोपण सभी का सामाजिक दायित्व है। भविष्य की सुरक्षा के लिए सभी कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल की अपील की।

ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम सिर्फ पर्यावरणीय पहल नहीं, भावनात्मक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी नागरिकों से अभियान में जुड़ने की अपील की।

जिला महामंत्री सुशील मिश्र ने भी एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधा रोपित किया। इस पावन अवसर को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बताया।


पूर्व विधायक सुषमा पटेल ने कहा कि‘एक पेड़ माँ के नाम’ सिर्फ एक पर्यावरणीय अभियान नहीं, यह भावनात्मक और नैतिक जिम्मेदारी है। हमें न केवल पौधे लगाने हैं, बल्कि उन्हें संरक्षित भी करना है

इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह, भाजपा महामंत्री सुशील मिश्र, भाजपा नेता विवेक सिंह राजा,डॉ अंजना सिंह,रत्नाकर सिंह,डॉ प्रदीप तिवारी,अजित सिंह,धर्मेन्द्र यादव,शशि प्रकाश सिंह,श्यामराज सिंहपूर्व पुलिस अधीक्षक राममोहन सिंह,कृषि वैज्ञानिक रवि गोपाल सिंह,मुन्ना सिंह,राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिंद, राहुल पवन,पंकज गुप्ता, सहित आदि लोग रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


 

आप देख रहे है - THE VOICE OF UP
Accept !