तिलक , रोली व माल्यार्पण कर किया बच्चों का स्वागत

0
तिलक , रोली व माल्यार्पण कर किया बच्चों का स्वागत 
जौनपुर । मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय रन्नो में विद्यालय ग्रीष्मावकाश के पश्चात बच्चों के विद्यालय आगमन पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका  प्रीति श्रीवास्तव तथा उनके स्टाफ द्वारा रोली चंदन लगाकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया। बच्चों और स्टाफ द्वारा ज्ञान और बुद्धि की देवी मां सरस्वती का पूजन कर प्रार्थना की गई और इसके पश्चात लड्डू और हलवे का वितरण किया गया। ग्रीष्मावकाश पश्चात विद्यालय खुलने से बच्चे बहुत प्रसन्न और उत्साहित दिखे, विद्यालय प्रांगण भी बच्चों के आने से गुलजार हो गया। इस अवसर पर  के के सिंह,जाहिरा बेगम, ओम प्रकाश यादव,प्रदीप कुमार गौतम, आलोक कुमार, आशीष दूबे, अलमदार, समस्त रसोइया सहित अभिभावक भी मौजूद थे ।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


 

आप देख रहे है - THE VOICE OF UP
Accept !