एकमा प्रखंड में जागरूकता सह पोषाहार वितरण कार्यक्रम आयोजित

0
एकमा प्रखंड में जागरूकता सह पोषाहार वितरण कार्यक्रम आयोजित 
टीबी के प्रति लोगों को जागरुक कर सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित करना इसका मुख्य उद्देश्य: डॉ अंजू सिंह 

छपरा  (बिहार ) देश को टीबी मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से सारण जिले के एकमा प्रखंड मुख्यालय में विशेष जागरूकता एवं पोषाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन शहर ही नहीं बल्कि बिहार और उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के तत्वाधान में प्रखंड मुख्यालय स्थित अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय के परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संस्था प्रमुख डॉ अंजु सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक (बीएचएम) वाहिद अख्तर, एसटीएलएस अमित कुमार सिंह, एसटीएस मनोज कुमार, उच्च विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण भगवान यादव एवं सहायक शिक्षक राजेश कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से संबोधित किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा स्थानीय एकमा प्रखंड अंतर्गत गोद लिए गए 20 मरीजों को टीबी रोग के प्रति जागरुक करते हुए पौष्टिक आहार सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी के प्रति लोगों को जागरुक कर सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित करना।

कार्यक्रम में बीएचएम वाहिद अख्तर ने सरकार द्वारा टीबी  मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को विस्तार पूर्वक बताया। जबकि एसटीएस मनोज कुमार ने मरीजों को टीबी जैसी बीमारी से बचने के लिए टीपीटी लेने के लिए प्रोत्साहित करने के दौरान बताया कि शुरुआती स्तर पर सावधानी से इलाज करने से टीबी जैसी बीमारी से बचा जा सकता है। क्योंकि कमजोर शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है, जिस कारण टीबी जैसे संक्रामक रोग आसानी से पनपने लगते हैं। उन्होंने संस्था प्रमुख के द्वारा पोषाहार वितरण कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में यह संदेश दिया गया कि सरकार की योजनाएं, सामाजिक समुदाय तथा सामाजिक संस्थाओं का संयुक्त प्रयास हो तो टीबी से भारत को मुक्त कराया जा सकता है।

संस्था प्रमुख डॉ अंजु सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री का लक्ष्य प्राप्ति 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य तभी संभव है जब समाज के सभी वर्ग इस मिशन में अपनी भूमिका निभाएं। प्रधानाध्यापक डॉ कृष्ण भगवान यादव 
ने अपनी टीम के साथ डॉ अंजु सिंह को सम्मानित किया एवं उनके द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों का प्रशंसा कर हर तरह से सहयोग करने का वादा किया गया। 
कार्यक्रम का संचालन अरिजीत सिंह ने किया।
इस अवसर पर मणि शाही, प्रीति शाही, सारिका द्विवेदी, राघवेंद्र सिंह, मिथिलेश तिवारी, कुमार अभिनाश, रंजन सिंह, मनोरमा कुमारी, दिलीप कुमार चौधरी के साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


 

आप देख रहे है - THE VOICE OF UP
Accept !