जेसीआई चेतना ने लगाया पौधों का लंगर
जौनपुर । जेसीआई चेतना जौनपुर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नई पहल करते हुए 'पौधों का लंगर' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अनूठे आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक पेड़ मां के नाम' प्रोजेक्ट को भी शामिल किया गया। जिसका उद्देश्य हर घर में वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष मनोरमा मौर्य , यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा, और डा.रामसूरत मौर्या ने फीता काटकर किया। जेसीआई चेतना जौनपुर की ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि,'पौधों का लंगर' कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया गया ताकि, अधिक से अधिक घरों तक पौधे पहुंच सकें और प्रधानमंत्री मोदी का 'एक पेड़ मां के नाम' संकल्प हर घर में साकार हो सके।
यह कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और प्रत्येक नागरिक को वृक्षारोपण अभियान से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा । इस मौके पर गौरव सेठ, मनीष श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष मेघना रस्तोगी, नीतू गुप्ता, मधू गुप्ता, अभिलाषा श्रीवास्तव, मीरा अग्रहरि, प्रोग्राम डायरेक्टर, सारिका सेठ, कोषाध्यक्ष अनीता गुप्ता, चंदा बरनवाल, पुष्पा, अंजना सिंह, ज्योति यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।