पौधे पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाते हैं - धनंजय सिंह
जौनपुर। शनिवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह (प्रिन्सू) एवं पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के द्वारा जिला उद्यान अधिकारी, डॉ. सीमा सिंह राणा की उपस्थिति में लोहिया पर्यावरणीय उद्यान पार्क में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत "एक पेड़ मां के नाम" रोपण किया गया,
विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह सिंह ने वृहद वृक्षारोपण के अवसर पर लोगों द्वारा एक पेड़ माँ के नाम रोपित करने का आह्वान किया, तपश्चात जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में उपस्थित सभी कार्मिकों, बागवानों एवं कृषकों से सरकार द्वारा जनपद में चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत चर्चा भी की।
इस अवसर पर पूर्व सांसद धनंन्जय सिंह द्वारा उपस्थित लोगों को देश को हरा-भरा करने एवं प्रदूषण मुक्त करने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया।
जिला उद्यान अधिकारी डा० सीमा सिंह राणा ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी नागरिकों से अपने आस पास अधिक से अधिक पौधे लगाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर उद्यान विभाग के कार्मिकों एवं पार्क में उपस्थित भ्रमणार्थियों एवं आमजनों द्वारा सक्रिय रूप से भाग लिया गया, उपस्थिति लोगों को जिला उद्यान अधिकारी द्वारा पुनः अवगत कराया गया कि , राजकीय पौधशाला पालीटेक्निक एवं राजकीय पौधशाला बक्शा में किसी कार्य दिवस में वृक्षारोपण हेतु निःशुल्क पौधे प्राप्त कर सकते हैं।