प्रो.विनोद कुमार ने विभागाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया

0
प्रो.विनोद कुमार ने विभागाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया 

जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान में प्रोफेसर (डाॅ) विनोद कुमार ने गुरुवार को विधि संस्थान के विभागाध्यक्ष का पदभार विधिवत रूप से ग्रहण किया। पूर्व प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ वनिता सिंह ने उन्हें पदभार सौंपा।
इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह, प्रोफेसर देवराज सिंह, मंगला प्रसाद, दिनेश कुमार सिंह, इंद्रजीत सिंह, श्रीप्रकाश यादव, प्रमोद कुमार, राजित राम सोनकर, राहुल राय, अंकित कुमार, डॉ अनुराग मिश्रा तथा डॉ प्रियंका कुमारी सहित अनेक शिक्षक एवं सहयोगियों ने प्रोफेसर विनोद कुमार को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
पदभार ग्रहण करने के उपरांत प्रोफेसर विनोद कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे कुलपति जी के मार्गदर्शन और सहयोगीगणों के सामूहिक प्रयास से संस्थान में गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन और शोध की दिशा में ठोस पहल करेंगे। उन्होंने विधि संस्थान को नई दिशा देने और ऊंचाइयों तक पहुंचाने के अपने संकल्प को दोहराया।
Advertisement 

उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर विनोद कुमार पूर्व में पटना विश्वविद्यालय, पटना तथा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के विधि विभागों में अध्यापन एवं विभागाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभा चुके हैं।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


 

आप देख रहे है - THE VOICE OF UP
Accept !