वस्त्र लेकर बच्चों के चेहरों पर दिखा उल्लाससेवा पखवारा के तहत मुक्तांगन में हुआ वस्त्रदान

0
वस्त्र लेकर बच्चों के चेहरों पर दिखा उल्लास
सेवा पखवारा के तहत मुक्तांगन में हुआ वस्त्रदान
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुक्तांगन परिसर में बुधवार को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत वस्त्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने स्वयं बच्चों को वस्त्र वितरित किए। बच्चों के उत्साह व खुशी को देखते हुए कुलपति ने कहा कि जब किसी जरूरतमंद को कुछ मिलता है, तो उसके चेहरे की प्रसन्नता ही हमारे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि जीवन में आगे बढ़कर भी समाजसेवा के लिए तत्पर रहें। दान से बड़ा कोई धर्म नहीं है। चाहे किसी अंधे व्यक्ति को रास्ता दिखाना हो, प्यासे को पानी पिलाना हो या भूखे को भोजन कराना—यही सच्ची सेवा है, इसी उद्देश्य से सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुराग मिश्र और संयोजन प्रो. अजय द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह प्रो. प्रमोद कुमार यादव, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. राकेश यादव, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. राजकुमार, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, उप कुलसचिव अजीत सिंह, डॉ. मनोज पांडेय, डॉ. आलोक गुप्ता, डॉ. परमेंद्र विक्रम सिंह, डॉ. नृपेंद्र सिंह, उद्देश्य सिंह, डॉ नीतेश जायसवाल, डॉ. इंद्रेश कुमार सहित अन्य प्राध्यापक, अधिकारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने जरूरतमंदों को वस्त्र प्रदान कर सेवा पखवाड़ा के उद्देश्य को साकार किया।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


 

आप देख रहे है - THE VOICE OF UP
Accept !