सभी तहसीलों में स्वदेशी मेले का हो आयोजन - कृपाशंकर सिंह

0
सभी तहसीलों में स्वदेशी मेले का हो आयोजन - कृपाशंकर सिंह 
राष्ट्रहित में स्वदेशी अपनायें - रमेश चन्द्र मिश्रा

जौनपुर । जनपद के बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में दस दिवसीय जनपद स्तरीय यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का आयोजन चल रहा है। इसी क्रम में  विधायक बदलापुर  रमेश चंद्र मिश्रा, पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह,  जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र सहित अन्य गणमान्य प्रबुद्धजन के द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 
                   मुख्य द्वार पर टी.डी. इंटर कॉलेज के एनसीसी छात्र छात्राओं द्वारा अतिथिगण को पगड़ी बांधकर, तथा पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम, और  प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया ।

मुख्य अतिथि, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण ने मेले में जनपद के उद्यमियों और विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करते हुए विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी ली। कृषि विभाग द्वारा जनसमृद्ध कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर सुदर्शन यादव को फॉर्म मशीनरी बैंक के तहत ट्रैक्टर की सांकेतिक चाभी प्रदान की गई। जिसमें शासन के द्वारा अनुदान राशि 8 लाख रुपए प्रदान किया गया है। शासन की महत्वाकांक्षी योजना सीएम उद्यमी योजना के तहत संजू चौहान और अनुराग सिंह को सांकेतिक रूप से चेक वितरित किया गया ।
                     विधायक  ने नारा दिया कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर भारत के विश्व गुरु बनने में अपना योगदान दें। उन्होंने ने कहा कि  प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री  के द्वारा स्वदेशी अपनाओ का आह्वाहन किया गया है। जिसके तहत भारत में निर्मित समानों का उपयोग करने पर बल दिया हैं।
                पूर्व गृहराज्य मंत्री  ने कहा कि इस स्वदेशी मेले में युवा उद्यमी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया साथ ही सभी तहसील में भी स्वदेशी मेले लगाए जाने का आह्वाहन किया।
            जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया कि मेले में आएं और स्वदेशी उत्पादों को अवश्य खरीदे और देश के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अपना अमूल्य योगदान दें । जिलाधिकारी द्वारा  अतिथिगणों को स्व रचित पुस्तक 'कर्मकुंभ' भेंट की गई।
          
 मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर  ब्लाक प्रमुख  सतेंद्र सिंह, प्रोफेसर आर एन त्रिपाठी,  भाजपा के जिला महामंत्री सुशील मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, जयप्रकाश सहित अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


 

आप देख रहे है - THE VOICE OF UP
Accept !