विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का हुआ पूर्वाभ्यास

0
विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का हुआ पूर्वाभ्यास 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में रविवार को 29 वें दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यार्थियों को पूर्वाभ्यास कराया ।दीक्षांत समारोह सोमवार को विश्वविद्यालय में आयोजित होगा। इसमें प्रदेश की  राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य के रूप में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के प्रेसीडेंट डिवाइस एंड सेल्स  सुनील दत्त होंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगीं। 
पूर्वाभ्यास में राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल की भूमिका का निर्वहन व्यावहारिक मनोविज्ञान  विभाग की शिक्षिका डॉ. अन्नू त्यागी ने किया। मुख्य अतिथि की भूमिका प्रो. अजय प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि की भूमिका में प्रो. सौरभ पाल  एवं डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव रहीं। 
दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 79 विद्यार्थियों को 80 स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


 

आप देख रहे है - THE VOICE OF UP
Accept !