राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का जौनपुर आगमन कल
वीसी व डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
जौनपुर । कुलाधिपति/ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज जनपद आगमन कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह की उपस्थिति में विश्वविद्यालय परिसर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से व्यवस्थाओं के सन्दर्भ में जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयबर चौहान, एसडीएम सदर संतवीर सिंह, सहित अन्य उपस्थित रहे।

