मस्तिष्क को तेज करने का सशक्त माध्यम है अबेकस - रोशनी

0
मस्तिष्क को तेज करने का सशक्त माध्यम है अबेकस - रोशनी  
यूनाइटेड  अबेकस आनलाइन क्लास के माध्यम से 1-8 तक के बच्चों को कर रहीं प्रशिक्षित 

जौनपुर।  शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जिस प्रकार से ध्यान,योग, प्राणायाम की आवश्यकता होती है , ठीक उसी प्रकार से मन और मस्तिष्क को स्वस्थ, सुन्दर और एकाग्र रखने के लिए अबेकस काफी उपयोगी साबित हो रहा है। इसके माध्यम से कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चे खेल खेल में बगैर मानसिक तनाव व दबाव के मानसिक रुप से मजबूत होने के साथ ही व्यक्तित्व विकास कर रहे हैं। उक्त विचार  यूनाइटेड अबेकस आनलाइन क्लासेज की डायरेक्टर रोशनी  ने अनौपचारिक वार्ता के दौरान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आनलाइन क्लासेज होने से बच्चे अपने घर पर ही खेल खेल में अबेकस के माध्यम से अपनी अपने चहुंमुखी व्यक्तित्व का विकास करने के साथ ही मानसिक शक्ति को मजबूत कर सकते हैं। तेज व स्वस्थ मानसिक इस स्थिति वाले लोग ही देश व समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं । इसलिए अभिभावकों से आग्रह है कि, अपने बच्चों को यूनाइटेड अबेकस आनलाइन स्टडी सेंटर से जोड़कर लाभ उठायें। अबेकस के माध्यम से बच्चे बड़ी आसानी से जोड़, घटाना,गुणा भाग जैसे गणित से संबंधित विषयों के साथ ही तार्किक व मानसिक मजबूती को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। अबेकस आनलाइन क्लासेज से जुड़ने के लिए मोबाइल नम्बर 6388173952 पर सम्पर्क कर सकते हैं । 🧮

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


 

आप देख रहे है - THE VOICE OF UP
Accept !