शारीरिक, मानसिक और अध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है योग- रजनी साहू
जौनपुर - 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 जिसका थीम "एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग " का कार्यक्रम ऋषि योग संस्थान रामलीला मैदान गोसाई मंदिर उर्दू बाजार पर योगा टीचर रजनी साहू के नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ जिसमे संस्थान के सभी प्रशिक्षु ने योगाभ्यास किया!
इस दौरान योगा टीचर रजनी साहू ने कहा कि आइये शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु 'योग' को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाये व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें! योग से न सिर्फ शरीर अपितु मस्तिष्क भी स्वस्थ होता हैं! यह आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का साधन हैं इस अवसर पर रश्मि, डॉली गुप्ता, नीतू गुप्ता, ज्योति, कान्हा, आयुष, प्रियांशी, निरुपमा, पुजा, एकता, माया, सोनम, प्रतिमा, संस्कृति, प्रगति, मीनाक्षी, सविता, सोनी, आँचल, रचना, तनुष्का साहू, श्रेया, वैभवी, संभवी, स्वेता आदि प्रशिक्षु उपस्थिति रहे!